खेत में लगे तुल्लू पंप की चोरी करने वाला गिरफ्तार
खेत में लगे तुल्लू पंप की चोरी करने वाला गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
प्रार्थी चमरू लाल साहू पिता लखी राम साहू निवासी बिलाईगढ़ थाना डभरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 9:10 बजे खेत में लगे टुल्लू पंप कीमती करीब 10600 को योगेश सिदार चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 306/379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा एवं श्रीमती मधुलिका से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खुटिया के मार्गदर्शन में त्वरि त कारवाही करते आरोपी योगेश सिदार पीता बिरजू उम्र 28 वर्ष निवासी बिलाईगढ़ थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से चोरी की टुल्लू पंप को 6 घंटे के भीतर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र बंजारे उपनिरीक्षक नवीन पटेल गोपाल आर लक्ष्मीकांत लहरें का महत्वपूर्ण योगदान रहा।