छत्तीसगढ़

रोका छेका अभियान धरातल पर फ्लॉप, दुर्घटनाओ में हो रही गौहत्या के विरोध में हनुमान भक्त युवा समिति ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

रोका छेका अभियान धरातल पर फ्लॉप, दुर्घटनाओ में हो रही गौहत्या के विरोध में हनुमान भक्त युवा समिति ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

डोंगरगढ़ – एक तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा गौवंश को बचाने एवं इनसे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रोका छेका योजना चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ इन योजनाओं को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी थोड़ा सा भी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि अब तक आवारा घूमने वाले पशुओं को एक स्थान पर रोकने एवं उनकी देखरेख करने के लिए किसी भी तरह के गौठान निर्माण या कांजी हॉउस का निर्माण नगर पालिका द्वारा नहीं कराया गया है यहां तक की नगर का एक मात्र कांजी हॉउस भी वर्षो से खण्डहर में तब्दील हो गया है जिसके चलते आज भी नगर के भीतरी मार्गो से लेकर मुख्य मार्गो पर सड़को के बीच में आवारा पशुओं व गौमाता की बैठक लगी रहती है परिणामस्वरूप तेज रफ्तार ट्रक व डंपर की चपेट में आने से लगातार गोवंश की मृत्यु होती जा रही है भारी वाहन शहर के अंदर से टोल टैक्स बचाने के कारण रात्रि नशे में धूत होकर तेज वाहन चलाते हैं जिससे सड़क पर बैठे गौवंश व अन्य जानवर इसकी चपेट में आ जाते है राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रको से गौवंश दुर्घटना का शिकार हो रही है। कुछ दिन पूर्व ही थाना चौक में पुलिस चौकी से महज 30 कदम दूर पर दो गायो को बुरी तरह कुचल दिया गया जिसमें मौके पर ही गौ माता की मृत्यु हो गयी इसके बाद करबला चौक के पास रात के समय एक तेज ट्रक ने नन्दी को जोरदर टक्कर मारी जिससे 10 मीटर दूर जाकर नंदी गिरा और उसकी कमर और पैर की हड्डी टूट गयी सूचना मिलने पर गौ भक्तो ने तत्काल डॉ रमेश जगनायक के सहयोग से उपचार किया

 

इन सभी दुर्घटनाओं से आहत होकर बीते दिनों श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्य आक्रोशित होकर एसडीम साहब को ज्ञापन सौंपने पहुचे जहाँ तहसीलदार मैडम को ज्ञापन सौंपा व तत्काल स्प्रीड ब्रेकर व स्टॉपर लगवाने की की मांग की और उचित हल न निकलने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही जिसकी संपूर्ण जवाब दारी प्रशासन की होगी जिसमें श्री हनुमान सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button