छत्तीसगढ़
अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के सख्त निर्देश
अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के सख्त निर्देश-अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है, कि वे अपने मुख्यालय में रहकर दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में आयोगों, मुख्यमंत्री सचिवालय, सामान्य प्रशासन विभाग, प्रधानमंत्री कार्यालय कलेक्टर जनदर्शन आदि श्रोतों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की क्रमबद्ध समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।