कर्मचारी की सेवा निवृत्ति के एक माह पूर्व फाइल प्रस्तुत करें – कलेक्टर,
कर्मचारी की सेवा निवृत्ति के एक माह पूर्व फाइल प्रस्तुत करें – कलेक्टर,
रिपोर्ट कान्हा तिवारी-
अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश,
साप्ताहिक समीक्षा बैठक,
जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि विभाग प्रमुख सुनिश्चित करें कि सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को मिलने वाले स्वत्वों और सेवानिवृत्ति से संबंधित फाइल कम से कम एक माह पहले प्रस्तुत हो जाए। उन्होंने विभाग प्रमुखों से कहा कि वे सेवानिवृत्त संबंधी नियमों का भलीभांति अध्ययन करें तथा उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें।
वे आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय, विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि उन्हें आम जनता से प्राप्त होने वाले आवेदन कलेक्टर जन चौपाल में शामिल किए जाएंगे। इनके निराकरण की समीक्षा टी.एल. मीटिंग में की जाएगी । कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त पत्र टी.एल. में मार्क किए जाएंगे । संबंधित अधिकारी इनका निराकरण कर स्वयं फाइल प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे सेवानिवृत्ति, पेंशन अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों का निराकरण सामयिक रूप से सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेंशन, सेवा निवृत्ति, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को लेकर कर्मचारी को कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए । कलेक्टर ने सेवा निवृत्ति के प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण -“आभार“ पोर्टल के माध्यम से समय पर करने के निर्देश दिए।
किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें-
कलेक्टर ने सहायक पंजीयक सहकारी समिति को निर्देशित कर कहा कि वे कृषि उद्यान, मत्स्य पालन आदि विभागों से प्राप्त किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें और पात्र आवेदकों को कार्ड का वितरण शीघ्र करें।
बैठक में उन्होंने सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान करने की कार्रवाई के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि वे क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दें और इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।
कार्मिक संपदा प्रपत्र नहीं भरने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश –
कलेक्टर ने ऐसे विभागीय अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा अब तक कार्मिक संपदा प्रपत्र भरकर कोषालय में जमा नहीं किया गया है उनका माह अगस्त का वेतन रोकने के लिए निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग से 258, बटालियन के 118, जांजगीर तहसील के -10, खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ के -02, जांजगीर के -02, अकलतरा के -6 मालखरौदा के -8 और हसदेव केनाल के- 02 कर्मियों द्वारा अभी तक कार्मिक संपदा प्रपत्र में अपनी अद्यतन जानकारी भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है। कलेक्टर ने इन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए ।
अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के सख्त निर्देश-
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है, कि वे अपने मुख्यालय में रहकर दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में आयोगों, मुख्यमंत्री सचिवालय, सामान्य प्रशासन विभाग, प्रधानमंत्री कार्यालय कलेक्टर जनदर्शन आदि श्रोतों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की क्रमबद्ध समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करें-
कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी रोक के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले मे 6 अगस्त तक लाकडाउन और प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि वे उन्हे सौंपे गये दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें और आम जनता को जागरूक बनाए, ताकि लाकडाउन का सकारात्मक परिणाम मिल सकें।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीमती यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित प्रशासनिक और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।