गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ÓÓकर्म शिरोमणि पुरस्कारÓÓ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक दीपक कुमार विश्वकर्मा, अनुभाग अधिकारी, नगर सेवाएँ विभाग एचबीए एंड हुडको, हेम कुमार, अटेण्डेन्ट, मानव संसाधन विकास विभाग एवं वेंकट राव, अटेण्डेन्ट सह-टेक्नीशियन, नगर सेवाएँ विभाग (पीएचडी) को माह मार्च-2020, श्री राकेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ भण्डार पाल, बोरिया स्टोर्स, को माह अप्रैल-2020, राजूराम उर्वशा, अटेण्डेन्ट सह-टेक्नीशियन, नगर सेवाएँ विभाग (टीईईडी) एवं सुभ्रात नाग चैधरी, कनिष्ठ स्टॉफ सहायक (वित्त) (वित्त एवं लेखा) को माह मई-2020 और एम राजन, वरिष्ठ निजी सचिव, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक का सचिवालय, विनोद सिंह राजपूत, चार्जमैन कम-वरिष्ठ टेक्नीशियन एवं अनुक राम भुआर्य, वरिष्ठ भण्डार पाल, बोरिया स्टोर्स, को माह जून-2020 के लिए कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इस्पात भवन सभागार में किया गया। जिसमें सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा, डी पी सतपथी, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, पी के घोष, मुख्य महाप्रंबंधक नगर प्रशासन, बी एन अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा, उत्पल डे, महाप्रबंधक प्रभारी (स्टोर्स), ए के साहू, महाप्रबंधक कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान, सुश्री राधिका श्रीनिवासन, महाप्रबंधक नगर सेवाएँ, दिनेश कुमार, महाप्रबंधक नगर सेवाएँ,रजनीश चन्द्राकर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ उपस्थित थे।