छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई में सर्वसुविधायुक्त कोविड अस्पताल तैयार

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने केयर सेंटर का लिया जायजा,

सीसीटीवी कैमरा और मुख्य कंट्रोल सिस्टम को चालू करवाकर किया जांच

भिलाई। कचांदुर स्थित कोविड केयर सेंटर के वार्डों की सेनिटाइजिंग पूर्ण हो चुकी है। अब इन वार्डों को तभी खोला जाएगा। जब कोरोना के मरीजों को यहां लाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे समय-समय पर इस कोविड सेंटर का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं! नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज अधिकारियों के साथ कचांदुर स्थित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के वार्डों की सफाई, बिजली, पानी, पंखा, सीसीटीवी, मुख्य कमांड सिस्टम का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। चिकित्सक टीम से बातचीत करने के लिए वार्डों के बाहर गैलरी के बाहर बरामदे में लगाई गई साउंड सिस्टम को चालू करवाकर चेक किया गया। एक साथ दो से तीन लोगों की एक ही समय में बातचीत होने पर आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

आयुक्त ने वार्ड में भर्ती मरीजों की निगरानी के लिए वार्डों के लिए जाने वाले गैलरी में लगाई गई सीसीटीवी कैमरे और उनके फुटेज को चेक किया। सेंट्रल कमांड रूम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कम्प्यूटर और ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कतों एवं कैमरे या माइक में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल तकनीकी टीम को सूचना देने भी कहा।

माइक सिस्टम के जरिए होगी बातचीत

डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड ब्वाय/केयर टेकर माइक सिस्टम के जरिए बातचीत करेंगे। इसके लिए वार्ड के बाहर बरामदे पर माइक सिस्टम लगाया गया है। जिससे केयर टेकर/वार्ड ब्याय मरीजों को किसी भी परेशानी होने पर अपने वार्ड के माइक का बटन दबाकर सेंट्रल कमांड रूम में बैठे चिकित्सकों को सूचना देंगे। इसी सिस्टम के जरिए ही वार्डों में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ को फीडबैक मिलेगा।

मरीज को दिया जाएगा दैनिक जरूरी सामान

आयुक्त ने भर्ती होने वाले सभी मरीजों को दिए जाने वाले दैनिक जरूरत के सामान जैसे नहाने और कपड़ा धोने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, सैनिटाइजर और मास्क का अवलोकन किया। पैकेट बनाते समय सामग्री में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त तरूणपाल लहरे, जोन-2 की आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।

पीछे के द्वार से होगी मरीजों की एंट्री

कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की टीम और कोरोना के मरीजों के आने-जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। मरीजों को कोविड सेंटर के पीछे के गेट से वार्ड तक लेकर जाएंगे, क्योंकि पीछे के द्वार से रैंप भी बना हुआ है और यहां से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तल जाने का रास्ता भी है। डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार से एंटी करेंगे!

कोविड केयर सेंटर पूर्ण रूप से तैयार

प्रत्येक वार्डों को सेनिटाइजिंग किया जा चुका है जैसे-जैसे कोरोना के मरीज आएंगे। उसके हिसाब से वार्डों को खोलकर भर्ती किया जाएगा। ग्राउंड फलोर में 4 वार्ड है। जिसमें आइसोलेशन वार्ड भी है! प्रथम तल में वार्ड क्रमांक 4-12 हैं। द्वितीय तल में वार्ड क्रमांक 13-20 है एवं तृतीय तल में वार्ड क्रमांक 23-26 है! यह सभी वार्ड पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है!

Related Articles

Back to top button