खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फर्जी अध्यक्ष बन छग मेहर समाज का सील और लेटरपेड का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ समाज के लोगों ने की कार्यवाही की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ मेहर समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर फर्ज़ी अध्यक्ष बनकर सामाजिक लेटरपैड एवं सील का दुरूपयोग करने पर मुख्य आरोपी सांतरा निवासी परसराम राकेश पूर्व अध्यक्ष और ढौर  निवासी हरप्रसाद आडिल पूर्व महासचिव छ.ग.मेहर समाज के खि़लाफ एसडीओपी पाटन और  थाना पाटन के समक्ष लिखित शिकायती आवेदन सौंपा गया! जिसमें उपरोक्त दोनों मुख्य आरोपी अपने पुराने लेटर पेड 222 का दुरुपयोग करते हुए रानीतराई थाना में जाकर आवेदन प्रस्तुत किया है! जिसमें कहाँ गया हैं! की अशोक कुमार मढ़रिया अध्यक्ष मेहर समाज पाटन एवं कोषाध्यक्ष बालाराम शिवारे ने श्रेत्र में घूम घूम कर सामाजिक रोटी बेटी मिलाने के लिए अवैध तरीके से पैसा उगाही का काम किए हैं! उनके द्धारा लगाया गया आरोप अनैतिक एवं अनाधार हैं!अत: परसराम राकेश सांतरा और हरप़साद आडिल ढौर को गिरफ्तार कर तत्काल कार्यवाही करे एवं समाजिक दस्तावेज वर्तमान में लोकत्रांत्रिक तरीके से चुनकर आए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष को सौपे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अशोक कुमार मढ़रिया अध्यक्ष मेहर समाज पाटन, युवा अध्यक्ष हेमंत डौडे, बालाराम शिवारे, नीलकंठ ब्राहे,संतोष पवार, नेहरू तुरकाने  कुणाल मंडारे,रामदीन,संजय,छन्नु पवार,मंन्नु शिवारे,कृष्ण कुमार और समाज के अन्य स्वजातीय बन्धुगण उपस्थित थे! इस दौरान एसडीओपी ने कहाँ कि फर्ज़ी व्यक्ति के खि़लाफ़  शासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। वहीं छत्तीसगढ़ मेहर समाज 222 के प्रदेशाध्यक्ष खिलावन बघेल, प्रदेश महासचिव परदेशी राम लहरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार मेहर ने इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा की हैं! और कहाँ की किसी भी स्तिथि और परिस्थिति में समाज के नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!

यह भी देखें –

Related Articles

Back to top button