खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुॅआ, तालाब, बावली आदि को किया जाएगा संरक्षित : महापौर बाकलीवाल

इंदिरा मार्केट कुॅआ से लेकर शहर के कुॅओं की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया .

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग ने शहर में कुॅओं की सफाई कार्य इंदिरा मार्केट में स्थित कुॅआ की सफाई से प्रारंभ किया है । महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शहर के धरोवर को संरक्षित करने कार्य प्रारंभ किया गया है । कुॅआ सफाई कार्य के दौरान वार्ड पार्षद एवं विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोबिया, वित्त प्रभारी दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, नागरिक प्रमोद महोबिया,एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया लम्बे समय से वार्ड पार्षद एवं इंदिरा मार्केट के व्यापारी संगठन द्वारा इंदिरा मार्केट में स्थित कुॅआ की सफाई की मांग कर रहे थे । इंदिरा मार्केट के कुॅआ के साथ शहर में सभी कुॅओं को जलसंरक्षण के तहत् सुरक्षित और संरक्षित किया जावेगा। इसकी शुरुआत यहॉ से की गई है।

उन्होनें बताया प्रदेश के मुखिया  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकवाणी के दौरान नरवा, घुरवा, बारी योजना के माध्यम से प्रदेश के जल स्त्रोतों को सुरक्षित ओर संरक्षित करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तहत् शहर के कुॅआ, तालाब, बावली आदि को सुरक्षित और स्वच्छ रखने कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होने बताया जानकारी के तहत् दुर्ग शहर में शासकीय और निजी मिलाकर लगभग 130 कुॅआ था। स्थानीय लोगों की उदासीनता से बहुत से कुॅओं को लोगों ने पाट दिये। जो बचे कुॅएॅ हैं उसकी सुरक्षा की जाएगी। उन्होनें कहा प्राकृति रुप से कुॅआ, तालाब, बावली हमारा जल स्त्रोत हैं। इस धरोवर को सहेज कर रखना आवश्यक हैं।

यह भी देखें –

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को किया संबोधित

Related Articles

Back to top button