बीएसपी के एसएमएस तीन के टीम ने किया कमाल
अपने पहले प्रयास में ही बंद कास्टिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक किया स्थापित
भिलाई। वर्तमान समय के दौरान, कोविड के इस संकटकाल में यात्राओं पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है ऐसे में प्रौद्योगिकी प्रदाता, मेसर्स प्राईमेटल्स के कर्मियों का आना संभव नहीं हो पा रहा था। मेसर्स प्राईमेटल्स के विशेषज्ञों की अनुपस्थिति में, एसएमएस तीन की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया। ऑपरेशन, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सेक्शन और प्लांट के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग की एक समर्पित टीम ने बिलेट कास्टर में क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया को स्थापित करने का बीड़ा उठाया द्य इस हेतु योजनाबद्ध ढंग से रणनीति बनाई और उसे समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया।
बीएसपी की मोडेक्स यूनिट, स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने बिलेट कास्टिंग मशीन सीके .1 में क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक स्थापित करके एक और उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है की एसएमएस.3 टीम ने अपने पहले ही प्रयास में ही यह सफलता हासिल कर ली। इस महती उपलब्धि के साथ ही बीएसपी टीम ने पुन: अपने इंजिनीयरिंग कौशल और हौसले का लोहा मनवाया।
उल्लेखनीय है कि बिलेट कास्टर में कास्टिंग तकनीक के दो प्रकार हैं पहला ओपन कास्टिंग प्रक्रिया और दूसरा क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया द्य कुछ मूल्यवान स्टील ग्रेड में विशेष गुणवत्ता मानकों को प्राप्त करने के लिए क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया की आवश्यकता होती है। बिलेट कास्टिंग में क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया को पहली बार प्रारंभ करने हेतु प्रौद्योगिकी प्रदाता से उचित मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण की आवश्यकता होती है और इसे संचालित करने के लिए कास्टर के प्रचालन और रखरखाव में विशेष विशेषज्ञता की जरुरत होतो है द्य यह अत्यंत प्रसंशनीय है की बंद कास्टिंग प्रक्रिया को प्रारंभ करने हेतु जरुरी इस विशेषज्ञताओं की पूर्ति संयत्र की समर्पित इंजिनीयरिंग टीम ने बड़ी कुशलता से की द्य इस टीम ने बिलेट कास्टिंग मशीन सीके.1 में क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक स्थापित किया।
29 जुलाई 2020 को स्टील मेल्टिंग शॉप.3 में बिलेट कास्टिंग मशीन सीके.1 में क्लोज्ड कास्टिंग प्रक्रिया के तहत की गयी ढलाई और भिलाई बिरादरी के इंजिनीयरिंग स्किल के साक्षी बने संयंत्र के कार्यपालक निदेशक ;वक्र्सद्ध श्री बी पी सिंहएमुख्य महाप्रबंधक;एसएमएस.3द्ध श्री के भट्टाचार्जीए महाप्रबंधक प्रभारी ;एसएमएस.3द्ध श्री प्रकाश भंगाले सहित सयंत्र व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी
इस उपलब्धि के साथए भिलाई की एसएमएस.3ए सयंत्र के एक अन्य मोडेक्स इकाईए बार एंड रॉड मिल के लिए मूल्यवर्धित कास्ट स्टील उपलब्ध कराने में सक्षम होगीए जो आने वाले दिनों में उच्च एनएसआर के साथ विशेष इस्पात ग्रेड को रोल करने में सक्षम हो सकेगी।
यह भी देखें –
बारिश ना होने से किसानों की चिंता बढ़ी