Vacancy: जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार हेतु आवेदन आमंत्रित, 17 अगस्त तक सकते हैं आवेदन/ Applications invited for District Disaster Management Consultant, can apply till August 17

कोण्डागावं। कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक/747 द्वारा कोण्डागांव जिले के लिए जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार एक (संविदा) पद स्वीकृत किया गया है। उक्त पद की भर्ती हेतु दिनांक 17/08/2020 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित योग्यता/अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) जिला कोण्डागांव के पते पर निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित् कर सकते हैं। जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार पद हेतु निर्धारित योग्यता और अर्हता अनुसार अभ्यर्थी का मूल निवास छग राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा संविदा वेतन 70 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगी। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता में स्नातकोत्तर डिग्री (अधिमानत, आपदा प्रबंधन, सामाजिक कार्य, समाज शास्त्र, भूगोल, कृषि, वास्तुकला, इंजीनियरिेंग शहरी नियोजन में) चाही गई है। अभ्यर्थी का चयन में स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार के समय लिखित /मौखिक परीक्षा अनुभव के अंकों के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जावेगी। चयन का मापदण्ड व अंक का निर्धारण चयन समिति के द्वारा किया जावेगा। निर्धारित योग्यता व मापदण्ड पूर्ण नहीं करने पर स्क्रूटनी के समय आवेदन निरस्त किया जा सकेगा। यह नियुक्ति छ0ग0 सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी। जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार के पद पर संविदा नियुक्ति की अवधि में दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। निर्धारित मापदण्ड/अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को ही साक्षात्कार (अधिकतम 10 लोगों) हेतु आहुत किया जावेगा। अभ्यर्थी को आवेदन के साथ एक शपथ पत्र संलग्न करना होगा जिसमें उनके द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि उनके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नहीं है और न ही किसी न्यायालय द्वारा आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया है। आवेदक को प्रतिष्ठित संस्था/शासकीय विभाग में उसे कार्य क्षेत्र तथा पदीय दायित्वों के आधार पर 05 वर्ष के कार्य अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जबकि संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 03 वर्ष के कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
http://sabkasandesh.com/archives/69215
http://sabkasandesh.com/archives/69208
http://sabkasandesh.com/archives/69218
http://sabkasandesh.com/archives/69080