माकड़ी पुलिस ने गुम महिला को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया
कोंडागांव। माकड़ी थानान्तर्गत ग्राम मिरमिण्डा निवासी जी आर सिलोद ने दिनांक 24.07.2020 को थाना में उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी पत्नि श्रीमति सुशीलाबाई सिलौद दिनांक 21.07.2020 के प्रातः 10:00 बजे से शाम 18:00 बजे के मध्य घर में किसी को बिना बताये की चली गई हैं। इस रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में गुम इंसान क्र. 04/2020 दिनांक 24.07.2020 कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया था।
http://sabkasandesh.com/archives/69211
पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशानुसार तथा अनन्त कुमार साहू अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव, पुष्पेन्द्र नायक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) फरसगांव के मार्गदर्शन पर माकड़ी पुलिस द्वारा गुम इंसान का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। जिसे ग्राम कुकुुलडीह थाना रायघर जिला नबरंगपुर (उड़ीसा) में पता तलाश दौरान दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, सउनि राकेश भोयर, आरक्षक राजू पाणीग्राही, राकेश मण्डावी, म आर मनीषा पोयाम शामिल रहें।
http://sabkasandesh.com/archives/69203
http://sabkasandesh.com/archives/69215
http://sabkasandesh.com/archives/69218
http://sabkasandesh.com/archives/69080