बड़ेडोंगर थाना में शांति समिति की बैठक, लोगो को किया जा रहा जागरूक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200730_064006.jpg)
कोंडागांव। अगस्त माह में होने वाले विभिन्न उत्सव, धार्मिक त्योहार, आयोजनो के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक लेने संबंधी पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 29-07-2020 को थाना बड़ेडोंगर जिला कोंडागाँव में क्षेत्र के पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं गण्मान्य नागरिकों को सूचित कर थाना परिसर में शांति समिति की मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग में आने वाले माह में मनाए जाने वाले त्योहारो उत्सवों को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने अपील किया गया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के जिले में बढ़ते मामलों के मद्देनजर, शासन के लॉक डाउन के आदेश/निर्देशों का पालन करते हुए, हर व्यक्ति को जब वह अपने घरों से बाहर निकले मास्क/कपड़ा का उपयोग मुँह नाक को ढकने में करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने,साबुन पानी से समय समय पर हाथ धोते रहने, भीड़ वाले जगहों या कार्यक्रमों से बचने, दुपहिया वाहनों में एक से अधिक लोगों को ना बिठाने, बाहरी व अनजान व्यक्तियों से जो गाँव गाँव मे घूम घूम कर समान बेचते हैं। भीड लगाकर समान ना खरीदने, ऐसे लोगों की थानां में जानकारी देने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अवगत कराया गया।
आजकल लोग online ठगी के शिकार मोबाइल के जरिये लालच में हो रहे है,किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, OTP, UPI नंबर, नहीं बताने, कोई भी लिंक जो ठग लोग किसी के भी मोबाइल में भेजते रहते हैं टच कर ना जुड़ने, बताकर जागरूक किया गया, जनप्रतिनिधि गनों से अपील की गई कि गांव के लोगो को उपरोक्त बातें बताकर जागरूक व सावधान करें ।
Read More
http://sabkasandesh.com/archives/69080
http://sabkasandesh.com/archives/69028
http://sabkasandesh.com/archives/68976