पटरी पार के लागों ने किराना दुकानों को मिली छूट का उठाया फायदा

चार घंटे में की ईद व रक्षाबंधन की खरीददारी
टाउनशिप वालों को सुबह साढे छ: बजे पानी आने के बाद फ्रेश होकर निकलने से नही कर पाये ठीक से खरीददारी
किराना दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने प्रशासन से की मांग
भिलाई । राज्य शासन द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के छह दिन के बाद आज बाजारों में एक बार फिर रौनक देखने को मिली। कोरोना संक्रमण को रोकने घोषित लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के चलते महज चार घंटे के लिए खुली किराना दुकानों में अलसुबह से भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि टाउनशिप के लोगों के के लिए यह समय कम पड़ गया। टाउनशिप के कई लोगों ने बताया कि सेक्टर क्षेत्र में अधिकांशतर लोग देर रात सोते है, और सुबह देर से उठते है, और सुबह साढे 6 बजे पानी आता है, पानी भरने और नहाने के बाद निकलते निकलते समय अधिक हो जा रहा है, उसके बाद बाजार जाकर सामान खरीद भी नही पाये कि साढे नौ बजे सुबह से ही पुलिस और निगम की टीम दुकाने बंद कराने लग गई जिसके कारण सामान नही खरीद पाये प्रशासन को इस परेशानी को देखते हुए किराना दुकान को सुबह 9 बजे से दोपह 1 बजे तक खोलने की अनुमति देनी चाहिए, इसके अलावा बिजली दुकानों को भी खोलने की अनुमति देनी चाहिए लाईट फ्यूज होने एवं पंखा या कूलर खराब होने के कारण ठीक से घर में रहना और सोना भी भारी दिक्कत हो रहा है। जबकि ठीक इसके विपरीत पटरी पार के क्षेत्र में इस चार घंटा खुले दुकानों का लोगों ने ईद और रक्षाबंधन की खरीदी कर प्रशासन की दी गई छूट का फायदा उठाया।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन में आज व कुल के लिए आंशिक छूट दी गई है। इसके तहत सुबह 6 से 10 बजे तक किराना दुकानों को छह दिन के अंतराल के बाद खोला गया। किराना दुकानों के खुलते ही खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में उमड़ पड़ी। इस दौरान नगर निगम की टीम लोगों से फिजीकली डिस्टेंसिंग का पालन करने लगातार अपील करते देखे गए। दुकानदारों के साथ ही ग्राहको के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता की ओर भी व्यापारियो और प्रशासनिक अमला ध्यानाकर्षण कराता रहा।
गौरतलब रहे कि दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया था। इसे अब 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच 1 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए 29 व 30 जुलाई को लॉकडाउन में छूट दी गई है। 23 जुलाई से प्रभावी लकडाउन में किराना दुकानों को खोले जाने को लेकर पूर्णत: प्रतिबंध घोषित किया गया था। दी गई छूट के बाद आज सुबह 6 से 10 बजे के बीच भिलाई-दुर्ग में जहां-जहां लॉकडाउन प्रभावी है वहां के सभी किराना दुकानें खुली रही। दुर्ग-भिलाई, चरोदा, जामुल और कुम्हारी समेत लॉकडाउन प्रभावी चुनिंदा ग्राम पंचायतों की मार्केट की किराना दुकानों में ही बकरीद की सेवई और रक्षाबंधन की राखियां बिकने तथा महज चार घंटे की मिली छूट से त्योहारी भीड़ उमड़ पड़ी।