खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा निवासी कोरोना संक्रमित युवक की उपचार के दौरान रात को एम्स मौत

00 निवास क्षेत्र को सैनिटाइज्ड कर किया गया सील

भिलाई। चरोदा निवासी कोरोना संक्रमित युवक की देर रात एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के निवास क्षेत्र को सैनिटाईज्ड करते हुए आज कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र में कोरोना के चलते एक और मौत हुई है। 38 वर्षीय मृतक चरोदा के वार्ड 23 जीई रोड का निवासी है। इससे पहले शुरुवाती दिनों में चरोदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक बजुर्ग महिला की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। कोरोना के चलते दूसरी मौत ने चरोदावासियों में खौफ पैदा कर दिया है।

बताया जाता है कि जिस युवक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है उसे 23 जुलाई से बुखार की शिकायत थी। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद भी जब बुखार कम नहीं हुआ तो 26 जुलाई को उसे एमएमआई नारायण हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। यहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उपचार हेतु एम्स में भर्ती किया गया। जहां 28 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम ने इलाके को सैनिटाइज करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ पीयम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी व बेटा सहित भाई के परिवार के कुल 9 सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन दूसरे भाई के घर में रहने वाली मां की रिपोर्ट पाजिटिव है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि युवक की मौत के बाद चरोदा और उरला में कोविड जांच शिविर लगाया गया है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने लोगों से जागरूकता बरतने की अपील करते हुए बुखार, सर्दी जुकाम होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button