पटरी के किनारे मिली अज्ञात व्यक्ति कि लाश

भिलाई – आज सुबह ट्रेन के ड्राईवर ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति पटरी के किनारे मृत अवस्था में पड़ा है, जो भिलाई नगर स्टेशन से थोड़ी दूर पर उप लाइन के किनारे है, जिसपर भिलाई नगर पुलिस ने मृतक को घटना स्थल से उठाकर मरचुरी में सुरक्षार्थ रखा ! पुलिस ने प्रथम दृष्टी में बताया कि चलनी ट्रेन से गिरने जैसा प्रतीत हो रहा है, फिलहाल आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है अभी तक कोई भी गुमशुदा रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है,
भिलाई नगर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पहचान करने कि कोशिश कर रही है,
मृतक जींस पेंट पहने है उसकी सर्ट का कलर भी जींस के कलर में है उसकी उम्र तक़रीबन 30 से 35 कि जान पड़ती है, उसके दाहिने हाथ ने गोंदाना से VK गुदा हुआ है,
अगर किसी को मृतक से सम्बंधित जानकारी देना हो तो इन नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते है थाना भिलाई नगर 0788-2283251 कण्ट्रोल रूम 0788- 2283151