, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स लोहारा से सचिव संघ ने 14 दिन की क्वारंटाइन की अनुमति मांगी-नीमालाल Chief Executive Officer of Janpad Panchayat S Lohara asked for permission for 14-day quarantine – Neemalal
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200729_193558.jpg)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स लोहारा से सचिव संघ ने 14 दिन की क्वारंटाइन की अनुमति मांगी-नीमालालकोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समस्त सचिवों को 14 दिनों तक होना क्वारंटाइन में रहने की अनुमति प्रदान करने की मांग लोहरा जनपद पंचायत से की, अध्यक्ष निमालाल ने सबका संदेश को बताया कि सभी सचिव साथीगण अपने-अपने ग्राम पंचायत में प्रतिदिन जनसामान्य के संपर्क में बने रहते है, कही न कहीं सचिव साथी आवश्यक कार्य हेतु जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत में आना-जाना करते आ रहे है।
जहाँ पर किसी न किसी स्तर में दो गज की दूरी बनाये रखने में असहज हुई है। प्रतिदिन पंचायत भवन में हो तथा अन्य कार्यस्थल पर बैंक एवं गोधन न्याय योजना, सामाजिक सहायता पेंशन भुगतान ऐसे अनेक कार्यों जो सम्पर्क के बिना हो पाना संभव नहीं है, ऐसे में हमलोग असहज महसुस कर रहे है। अतः मान्यवर से निवेदन है कि सभी सचिवों का RT-PCR टेसटेंग कराने के साथ-साथ 14 दिनों का होम क्वारंटाइन में रहने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करेंगे।
नीमालाल जंघेल अध्यक्ष सचिव संघ लोहरा जिला कबीरधाम।
http://sabkasandesh.com/archives/65279