कोंडागांव पुलिस: नगर निरीक्षण, लाॅक डाउन के निर्देषों का पालन नही करने वालों पर की कार्यवाही
कोंडागांव। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा आम जनों के सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला कोण्डागांव के नगरीय क्षेत्रों में दिनांक 24.07.2020 के मध्य रात्रि से निषेधात्क आदेष कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला कोण्डागांव द्वारा जारी कर लाॅक डउान किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा लाॅक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्देषो का पालन कराने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा सभी लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें तथा प्रतिबंधों के साथ जारी लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करे, निर्देषों के पालन नही करने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। लाॅक डाउन के निर्देषों का पालन नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिले में बिना माॅस्क, फेस कवर के सार्वजनिक स्थानों पर घुमते पाये गये एवं लाॅक डाउन निर्देषों का पालन नही करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, यह कार्यवाही पुलिस प्रषासन, नगरीय निकाय के संयुक्त टीम द्वारा किया गया है।
इसी क्रम में थाना एवं यातायात पुलिस के द्वारा भी लाॅक डाउन निर्देषों का पालन नही करने वाले लोंगों के विरूद्ध दिनांक 25.07.2020 को 54 प्रकरण में 17200 रूपये, दिनांक 26.07.2020 को 19 प्रकरण में 7300 रूपये, दिनांक 27.07.2020 को 111 प्रकरण में 23100 रूपये, इस प्रकार कुल 184 प्रकरणों में 47 हजार 600 रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया। यह कार्यवाही अग्रिम आदेष तक जारी रहेगी।
जिले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा अनुभाग में एसडीएम एवं एसडीओपी के द्वारा दल बल के साथ तथा शहर की व्यवस्था देखने पैदल भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को लाॅक डाउन निर्देषों का पालन करने तथा दुकानदारों को समय पर दुकाने बंद करने की समझाईष दी जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निषेधात्क आदेषों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जावेगी।
http://sabkasandesh.com/archives/68881