छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत गाजमर्रा में सरपंच की मनमानी -Sarpanch arbitrary in village panchayat

ग्राम पंचायत गाजमर्रा में सरपंच की मनमानी देवेन्द्र गोरले

डोंगरगढ- नगर से सटे ग्राम पंचायत गाजमर्रा में इन दिनों सरपंच विजय वर्मा की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है फिर चाहे वह रेत, मुरुम की चोरी हो या फिर आज की गई बिजली की चोरी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से विजय वर्मा सरपंच बने हैं तब से वे लगातार सुर्खियों में है

यहां तक की कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने में भी वे पीछे नहीं हटे। आज रात उस वक्त गांव में माहौल गरमा गया जब शासकीय पंप हाउस से अपने निजी खेत की सिंचाई के लिए सरपंच विजय वर्मा के द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर बिजली व पानी की चोरी की जा रही थी तभी उपसरपंच व पंचो द्वारा इस चोरी को रंगे हाथों पकड़ा गया और सरपंच से जवाब तलब किया गया तो स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी के साथ कनेक्शन लिया जाना जैसा जवाब दिया गया।घटना आज रात 8 बजकर 45 मिनट की है।

Related Articles

Back to top button