छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग-जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में संघ की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती एम.कामाक्षम्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार 2 बजे से संघ के सभागार में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाली अधिवक्ताओ व महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमे महिला अधिवक्ता शहनाज़ परवीन जिन्होंने 11वी क्लास से ट्यूशन पढ़ाकर व परिवार के बीमार लोगो की सेवा कर उनका पूरा खर्च उठाकर खुद पढ़ाई की और आज वकालत पेशे में रहकर विषम परिस्थितियों में पारिवारिक  दायित्व का भी निर्वहन कर रही है,अधिवक्ता रजनी कटकवार जिन्होंने अधिवक्ता पति के गम्भीर बीमारी होने पर उनका इलाज कराया व उनकी बीमारी से मृत्यु के पश्चात अपनी बेटी को विषम परिस्थितियों से लड़कर बेटी को उच्च शिक्षा दिलाकर एक मुकाम तक पहुचाया,वरिष्ठ अधिवक्ता माया गुप्ता जिन्होंने ससुराल वालों की प्रताड़ना सहकर अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की व दहेज के लिये प्रताड़ित करने वाले ससुरालियों को 6 माह की सज़ा भी दिलवाई ,जुनियर अधिवक्ता गुरमीत कौर जिन्होंने बचपन से ही बेटी होने का दंश सहा है इनके बेटी पैदा होने पर इनके पिता ने इनको व इनकी माता को अपने साथ कभी नही रखा बचपन मे ही ननिहाल में ही रही 8साल की उम्र में ही नाना नानी व13 साल उम्र में मामा की मृत्यु हो जाने व उसके बाद खुद का एक्सीडेंट हो जाने के बाद बीमारी की अवस्था मे अपनी पूरी पढ़ाई की व वर्ष 2018 से विषम परिस्थिति में वकालत कर रही है,  व अधिवक्ता संघ की महिला कर्मचारी श्रीमती चिटम्मा जिनके पति ने उन्हें छोड दिया है खुद मजदूरी कर 4 पुत्र को पढ़ाया व उनकी शादी की उनके छोटे पुत्र की हत्या से मृत्यु होने के उपरांत अपनी विधवा पुत्र वधु को बेटी की तरह विवाह सम्पन्न कराकर समाज मे एक नई मिसाल कायम की तथा पुत्र के हत्यारों द्वारा समझौते का दवाब बनाने धमकी देने के बावजूद भी  साहस के साथ कोर्ट में गवाही दी व पुत्र के हत्यारों को सज़ा भी दिलवाई,व निर्धन होने के बावजूद अनाथ बच्चे को गोद लेकर उसकी परवरिश की, इन सभी को  गरिमामयी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया व उनके कार्यो की सराहना की गई कार्यक्रम की मुख्यातिथि चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती गरिमा शर्मा,तृतीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती शोभना कोष्टा, विशेष अतिथि पंचम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती शुभ्रा पचौरी व अध्यक्ष ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री स्मिता रत्नावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी व इनके साहसिक कार्यो की सराहना की  कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्रीमती एम.कामाछम्मा व अधिवक्ता रश्मि खंडेलवाल ने सयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप न्यायिक मजिस्ट्रेटगण बरखारानी  वर्मा,नेहायति मिश्रा, मयूरा गुप्ता, दीप्ति बरवा, स्वर्णलता राजमणि अधिवक्ता गण सुदेश नागपाल, मणिकर्णिका शर्मा,मालती कश्यप,रीता दीवान,रीता घोष,योगिता ललखेर,श्यामला चौधरी,शुभ्रा अग्रवाल,सुनीता चोपड़ा,निशान्त गुल,फरिहा अमीन,रेणु शुक्ला, तृप्ति पाटिल,सुनीता साहू,किरण मिश्रा,वंदना राय, कंचन बाला, सुनीता कसार, मनोरमा कसार गौरी चक्रवर्ती,सबीहा खान,जाहिदा परवीन, शमीम बानो,प्रतिभा पाटिल, पूजा मोंगरी,हिना रसुल कुरैशी,यामिनी बघेल,कंचन सिंह,काजल मिश्रा, रमा चंद्राकर,चांदनी,दुर्गा गुप्ता,यास्मीन रिज़वी,कामेश्वरी सिंहा सहित अन्य महिला अधिवक्ता उपस्थित थी उपरोक्त जानकारी संघ के सहसचिव दानिश परवेज़ ने दी है।

Related Articles

Back to top button