सेक्टर 2 तलाब में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत

भिलाई। शराब का सेवन कर सेक्टर 2 तलाब में नहाने उतरे रिसाली निवासी एक 25 वर्षीय युवक की डूबने से आज शाम मौत हो गई। दो-तीन घंटों के अथक प्रयास के बाद तलाब से शव को निकाला गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय मृतक शुभम राय पिता श्याम कुमार राय, गणेश नगर रिसाली अपने मित्र दानेश्वर प्रसाद शर्मा के साथ निक्को कम्पनी सिलतरा से आकर सेक्टर 2 तलाब पर अपने साथ लाये टिफिन को खाने के बाद शुभम राय तलाब में नहाने के लिए ऊतर गया। तलाब का गहरायी का अंदाजा न होने की वजह से तलाब में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक और उसके दोस्त दोनों भोजन करने के पहले शराब का सेवन भी किया हैं। भट्टी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा जायेगा। पुलिस के अनुसार मृतक निको कम्पनी सिलतरा रायपुर में कार्यरत था।