सफलता की कहानी स्वयं की भूमि पर तालब निर्माण किया,मछली पालन कर कमाया 3 लाख रुपए, अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर – story of success Talab constructed on own land, earned 3 lakh rupees by farming, Ajay Sharma District Reporter Janjgir

सफलता की कहानी
स्वयं की भूमि पर तालब निर्माण किया,मछली पालन कर कमाया 3 लाख रुपए, अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई, 2020/जिले के विकास खंड अकलतरा के ग्राम पिपरदा का रहने वाला मुरारी लाल मित्तल ने मत्स्य पालन विभाग की योजना की मदद से स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण किया और मत्स्य पालन ब्यावसाय शुरू किया। इस ब्यावसाय से उन्होंने एक साल में करीब तीन लाख रुपए की आमदनी प्राप्त हुई ।
मछली पालन विभाग के सहायक संचालक श्री एस एस कंवर ने बताया कि श्री मुरारी लाल द्वारा गत वर्ष स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण कर मछली पालन ब्यावसाय शुरू किया गया । इसके पहले अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह अपनी जमीन पर धान की मौसमी खेती किया करते थे। इससे वे अपने परिवार की जरूरतों की पूर्ति नहीं कर पाते थे।
श्री मुरारी लाल मित्तल ग्राम पिपरदा, विकासखंड अकलतरा के द्वारा मछली पालन विभाग के मार्गदर्शन पर आर.के.व्ही.वाय. योजनान्तर्गत स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण योजना के तहत अपने स्वयं की भूमि पर जल क्षेत्र 1.400 हेक्टेयर में तालाब का निर्माण कराया गया । श्री मित्तल के अथक प्रयास एवं मेहनत से चालू वर्ष में लगभग 2 टन मछली का उत्पादन कर विक्रय किया गया । जिससे उन्हें लगभग 3 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हुई। श्री मुरारी लाल मित्तल ने बताया कि धान की खेती में उन्हें इतनी आमदनी नहीं हो पाती थी जिससे वे अपने और अपने परिवार के लिए बुनियादी सुविधाओं की ब्यवस्था कर सके। मछली पालन करने से उन्हें प्रर्याप्त आमदनी हो रही है। इस ब्यावसाय को अपनाने के बाद उनका जीवन स्तर काफी उन्नत हुआ और उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
क्रमांक//फोटो