छत्तीसगढ़

कलेक्टर एसपी ने नैला के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया- Collector SP inspected the containment zone of Naila,

कलेक्टर एसपी ने नैला के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया,

रिपोर्ट कान्हा तिवारी –
जोन में आवागमन प्रतिबंधित करने एवं साफ-सफाई के निर्देश,
जांजगीर-चापा 28 जुलाई 2020 /
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आज नैला के वार्ड नंबर 05 में कंटेनमेंट जोन का सघन निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जोन में आवागमन को कड़ाई से प्रतिबंधित करने और साफ सफाई के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। कंटेनमेंट जोन में कोई भी कार्यालय या दुकान संचालित नहीं होगी। उन्होंने कहा किअति आवश्यक वस्तुओं के लिए घर पहुंच की सेवा उपलब्ध करवाई जाए। कंटेनमेंट जोन में नियुक्त किए गए कर्मचारी 24 घंटे तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्यगत कारणों अथवा अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने कहा कि आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। आने -जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चांपा जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीओपी श्री जितेन चंद्राकर सहित राजस्व नगरी निकाय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button