कोंडागांव/केशकाल। केशकाल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुएं के आश्रित ग्राम मिडदे के 4 परिवार के लोग अपने अपने मवेशीयों को चराने के लिए गांव से 02 किलोमीटर दूर जंगल की ओर गए हुए थे। 27 जुलाई अपराह्न 4:30 बजे के आसपास मवेशीयों को चराने के दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और जमकर बारिश होने लगी। बारिश के पानी से बचने के लिए सभी लोग एक बहेड़ा पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। उसी वक्त अचानक जोर से बिजली कड़का और बेहड़ा झाड़ पर बिजली गिरा। बिजली गिरने से झाड़ के नीचे खड़े मिडदे निवासी अनिल कोर्राम पिता मंगल कोर्राम उम्र 18 वर्ष की बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही तत्काल मृत्यु हो गई। वही झाड़ के नीचे अन्य लोगों में से एक 7 वर्षीय बालक भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया। बालक का नाम नागेश कुमार हिड़को पिता बाजरो हिड़को बताया जा रहा है वही इस झाड़ के की शरण लिए एक कुत्ते की भी इस मौत हो गई है, घायल बालक को तत्काल 108 की सहायता से केशकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्रथमिक उपचार कर बालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। इस घटना में अन्य किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की कोई जानकारी नही मिली है बाकी सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
घटना के बारे में कुएं सरपंच के द्वारा पुलिस थाना धनोरा को सूचना देने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना जारी है।