छत्तीसगढ़

जिले में गोठानों के संचालन हेतु बनाई जायेगी गोठान समितियां, कलेक्टर ने जारी किये दिषा-निर्देष

कोण्डागांव। विगत दिवस कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में निर्मित गोठानों के संचालन हेतु गोठान समितियों के गठन के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सुराजी योजनाओं के तहत् गरूवा, गोधन न्याय योजना शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिये शुरू की गई इस योजना में गोठानों की बड़ी भूमिका होगी। गोठानों को बहुउद्देशीय स्वरोजगार केन्द्र के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है और इसे ‘‘रोजगार ठौर‘‘ भी कहा जायेगा। अतः जिले के सभी 38 गोठानों में शीघ्र ही गोठान समितियों का गठन होना अनिवार्य है। चूंकि आने वाले समय में जिले के सभी 383 ग्राम पंचायतों में गोठान निर्मित किये जायेंगे। अतः इसके क्रियान्वयन के संबंध में त्वरित कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें। क्योंकि प्रत्येक समय-सीमा बैठक में इसकी समीक्षा की जावेगी। इसके साथ ही बैठक में उन्होने गोठान संचालन हेतु स्व-सहायता समूहों का चिन्हाकन, गोबर खरीदी का समय निर्धारण, पशु पालकों की संख्या उनके अकाउंट नम्बर, गोबर एकत्रण हेतु गोठानों में तराजू का प्रबंध, पशुओं के लिये चरवाहे की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये महिलाओं को प्रशिक्षण, गोबर से निर्मित खाद की गुणवत्ता उसके परीक्षण हेतु उर्वरक निरीक्षक की नियुक्ति, खाद की पेकेजिंग के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने आगे कहा कि गोठानों में चराई के दौरान गोवंशो से प्राप्त गोबर में चरवाहे का अधिकार होगा। जबकि हर 15 दिनों में गोठानों में ग्रामीणों द्वारा लाये गये गोबर की मात्रा अनुसार उनके बैंक खाते में बैंक सखी के माध्यम से ग्रामीणों को भुगतान भी किया जायेगा। इसके साथ ही गोठानों में नियमित निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे।

बैठक में जानकारी दी गई कि कोण्डागांव विकासखण्ड अन्तर्गत 125 ग्राम पंचायतों में से 14 माकड़ी में 67 पंचायतों में से 8 केशकाल विकासखण्ड के तहत् 69 पंचायतों में 3 फरसगांव के 73 पंचायतों में 8 बड़ेराजपुर के 49 पंचायतों में 6 गोठानों का निर्माण किया जा चूका है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डी.एन. कश्यप सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button