छत्तीसगढ़

Kondagaon Police: पुलिस कप्तान ने कई वर्षों से पड़े जप्त वाहनों के निराकरण हेतु छेड़ा अभियान

कोंडागांव। जिला कोण्डगांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के पदभार ग्रहण पश्चात् जिले के सभी थानों का भ्रमण किया गया। थाना भ्रमण के दौरान थानों में अत्याधिक संख्या में जप्त लंबित वाहन मिलें। थानों में जप्त उक्त लंबित वाहन विगत् कई वर्षो से थानों में पड़े हुए है, जिनके कारण से वाहन खराब एवं क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तथा थाना में कार्यरत् कर्मचारी तथा आने वाले लोगों के मन में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इन जप्त वाहनों के निराकरण हेतु मुहीम एवं विशेष अभियान चलाया जाकर लावारिस, एक्सीडेंट, चोरी एवं अन्य प्रकरणों की जप्त वाहनों की सूची बनाने तथा अतिषीघ्र वाहनों का निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देष उपरांत थाना स्तर पर जप्त वाहनों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। अब तक केषकाल, कोण्डागांव, फरसगांव थानों के लगभग 350 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारियों को इन जप्त वाहनों के मालिकों के पता-तलाष करने व नियमानुसार वाहनों को सुपूर्दनामा देने तथा अदम षिनाख्तगी में नीलामी प्रक्रिया की कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है।

कोण्डागांव पुलिस लोगों से अपील करते हैं कि वाहन स्वामी अपने वाहनों की षिनाख्त, पहचान करने हेतु संबंधित थानों में अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में संपर्क कर सकते है। वाहन षिनाख्त होने के पश्चात नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर वाहन सुपूर्दगी किया जावेगा।

http://sabkasandesh.com/archives/68706

http://sabkasandesh.com/archives/68849

http://sabkasandesh.com/archives/68846

http://sabkasandesh.com/archives/68840

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button