छत्तीसगढ़

घोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाने सौंपा ज्ञापन- Memorandum submitted to remind me of the promises made in the manifesto

घोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाने सौंपा ज्ञापन।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की वेतन विसंगति को दूर करने हेतु,स्वा.सं. कर्म.संघ की जिला टीम कांकेर द्वारा कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी, विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी को शासन द्वारा प्रस्तावित वेतनमान 2800 ग्रेड पे के लिए ज्ञापन सौंपा।
दसपुर-वैश्विक महामारी कोरोना काल में प्रदेश के 10500 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक 20199 ग्राम एवं 10966 ग्राम पंचायत में विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियमित टीकाकरण, टी. बी, कुष्ठ रोग से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं उपचार उच्च रक्तचाप मधुमेह के रोगियों को दवाई उपलब्ध कराना उप स्वास्थ्य केंद्र मैं प्रसव कार्य कराना। अन्य राज्य एवं विदेश यात्रा से वापस आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करना। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सहित पहुंच विहीन नदी पहाड़ों जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में पैदल चलकर भी आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य संयोजक अपने घर एवं परिवार से दूर रहकर गर्भावस्था की अवधि में, शिशुवती होकर अपने बच्चों सहित, परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने के बावजूद भी लगातार पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य को शासकीय दायित्व से परे उठकर पीड़ित मानवता की सेवा मानकर कर रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जेठुराम नेताम ने वेतन विसंगति के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य योजना को 1 अप्रैल 2006 की स्थिति में व्याप्त वेतन विसंगति दूर करते हुए संशोधित प्रस्तावित वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800 दिए जाने हेतु विभागीय सुझाव है। विभाग द्वारा वेतन संशोधन के लिए सहमति देते हुए शैक्षणिक अर्हता एवं कार्य की प्रकृति एवं स्वरूप रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन एवं नेत्र सहायक के समान होने के फलस्वरूप ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का वेतन समान किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव दिए हैं। 2200 सौ से 2800 ग्रेड पे संशोधन में वार्षिक वित्तीय भार 10500 कर्मचारी हेतु लगभग 1.6 करोड़ रुपए मासिक एवं लगभग 20 करोड़ रुपये वार्षिक बजट भार आएगा जो कि स्वास्थ संयोजक के कार्य से तुलनात्मक रूप में काफी कम वित्तीय भार है।
वर्तमान सत्ताधीश कांग्रेस पार्टी ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजक के वेतनमान बढ़ाने का वादा किया है। ज्ञात हो कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 4200 सौ ग्रेड पे दिया जा रहा है।

 


स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कांकेर के सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार नाग ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन जन हितैषी शासन है वर्तमान वैश्विक महामारी के दौर में आमजन को बचाने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं अत्यंत ही सराहनीय हैं निश्चित ही छत्तीसगढ़ प्रदेश इस महामारी रूपी विकट परिस्थितियों से जीत हासिल करने में कामयाब होगा। विगत 5 माह से स्वास्थ्य संयोजक बिना किसी अवकाश के 24 घंटे सात दिवस की तर्ज पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ उनका हार्दिक अभिनंदन करता है साथ ही शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर को संसदीय सचिव नियुक्त किए जाने पर उनका हृदय तल से स्वागत करता है। कोरोना योद्धाओं के मांगों को अपनी पूरी संवेदना के साथ शासन स्तर पर रखेंगे ऐसी पूरी अपेक्षा है।

Related Articles

Back to top button