कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बोड़ला के सचिवो ने सीईओ से मांगा14 दिन होम कोरेन्टीन में रहने की अनुमति
जीवन यादव सबका संदेश
बोड़ला (सबका संदेश)-बोड़ला विकासखण्ड के सभी सचिव गण जो कि जनपद मुख्यालय बोड़ला में समस्त कार्य होने के कारण लगातार कहीं न कही जनसामान्य के संपर्क में बने रहते है। अधिकांश सचिव जिला मुख्यालय में आडिट एवं आवश्यक कार्य हेतु लगातार आना जाना संपर्क में लगा रहता है ऐसे में सावधानी और सतर्कता जरूरी है। सचिवों में भी कोरोना पाजिटिव की संभावना है, अगर किसी भी सचिव कोरोना पाजिटिव होते है तो पूरे गांव में महामारी की तहत फैलने की संभावना है। जिला मुख्यालय और जिले के बोड़ला ब्लाक में भी पाजिटिव केस निकल रहे है क्योंकि बोड़ला जनपद पंचायत होने के कारण बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। कोरोना के बढ़ते हुए रूप की समस्या को देखते बोड़ला सचिव संघ के अध्यक्ष श्री शंकर अनन्त व सचिव श्री चंद्रशेखर जायसवाल ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कवर्धा को ज्ञापन सौंपा की सभी सचिवों को 14 दिन की होम कोरेन्टाइस करने की अनुमति प्रदान करे और उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस बीच समस्त कार्य नियमित रूप से घर में ही रहकर संचालित होता रहेगा जैसे कि पूर्व में सचिवों द्वारा निर्वहन किया जाता है। इस बात की जानकारी ब्लाक मीडिया प्रभारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने दिया।
विज्ञापन एवं समाचार हेतु संपर्क
09111212085/09131305298