छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण का खतरा-जेपी यादव

दो दिन पूर्व यहां मिला था कोरोना पॉजेटिव, फिर भी की जा रही है लापरवाही

भिलाई। कोसा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिनों पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं पूरी टीम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सीधे संपर्क में रहें। इसके बावजूद भी आज तक ना तो किसी का कोरोना टेस्ट कराया गया है न हीं किसी को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुला हुआ है पार्षद जयप्रकाश यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सीएचएमओ गंभीर सिंह ठाकुर से फोन पर चर्चा की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनहित में बंद कराने कहा गया हैं ।पार्षद जय प्रकाश यादव ने जोन 1 आयुक्त सुनील अग्रहरि को भी सेनेटाइज करवाने हेतु फोन किया परन्तु सुनील अग्रहरि जी ने फोन नही उठाया ।पार्षद जयप्रकाश यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनमानस का सामान्य दिनों के जैसे ही आना -जाना लगा हुआ है जिससे कि भारी संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है जयप्रकाश यादव ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए अत्यंत दु:खद हैं कि स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है जिसे मैं जगाने का प्रयास कर रहा हूं अगर अस्पताल को बंद नहीं किया गया तो हम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे ! पार्षद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के आसपास अटल आवास,बॉम्बे आवास,रैशने आवास , कोसानगर की सघन बस्ती स्थित है यदि भगवान न करे संक्रमण फैला तो नियंत्रण करना कठिन हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button