दुर्ग का आजाद हॉस्टल कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में हुआ तब्दील
भिलाई । जिला प्रशासन जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम दुर्ग द्वारा मिलकर आजाद हॉस्टल दुर्ग को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है। आज से ही करीब बीएसएफ के 26 जवान एव पांच अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। दुर्ग जिले में संध्या 5 बजे तक 67 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 12 जिला पंचायत के कर्मी हैं, जिला पंचायत भवन को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। इसी प्रकार बीएसएफ के 12 से अधिक जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जानकारी के अनुसार देर रात्रि तक दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पार करने की संभावना है।
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी परिसर में स्थित जिला कोविड-19 अस्पताल में लगभग संख्या 100 पार करने के बाद नए आइसोलेशन सेंटर की आवश्यकता थी। नया कोविड-19 सेंटर 105 बेड का क्षमता वाला है। शासकीय क्वाटरांइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर अनिल शुक्ला ने बताया कि, जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में करीब 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है। ऐसे में नए कोविड-19 सेंटर की आवश्यकता थी विगत दिनों दुर्ग स्थित आजाद हॉस्पिटल का चयन किया गया था। जिसे शीघ्र ही जिला प्रशासन नगर निगम दुर्ग प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयार कर लिया गया है। इस 105 बिस्तर वाले नए कोविड-19 सेंटर में आज ही से करीब 30 संक्रमित मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रतिदिन नए मरीज आ रहे हैं।
जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में लगभग क्षमता के अनुसार 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में आज आए नहीं मरीजों को रखने के लिए समस्या का सामना जिला प्रशासन को करना पड़ सकता था। परंतु लगातार कोविड-19 हॉस्पिटल प्रभारी डॉ सुगम सावंत एवं क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला द्वारा जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देशन में जल्द से जल्द नए कोविड-19 केयर सेंटर को तैयार किया गया। जिसके कारण आज ही इस अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीजों को शिफ्ट किया गया है।