छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तालपुरी कालोनी निगम को हुआ सुपुर्द तो गृहमंत्री का व्यक्त किये आभार

भिलाई। तालपूरी कॉलोनी की समस्याओ को ध्यान में रखकर प्रदेशके गृहमत्री ताम्रध्वज साहू ने तालपूरी कॉलोनी को हाउसिंग बोर्ड से नगर निगम रिसाली को सुपुर्द करवा दिया। इसके कारण तालपुरी के रहवासियों में अपार हर्ष व्याप्त है। इसके लिए तालपूरी के रहवासियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है । तालपुरी निवासी अमनदीप सोंढी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के द्वारा समस्याओ का निदान जल्द नहीं हो पाता था वे लम्बे समय से अनेको प्रकार की समस्याओ से जूझ रहे थे। लेकिन रिसाली निगम में ये कालोनी आ जाने से अब सारी परेशानी दूर हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button