No lab technician in hospital, delivery is being done without investigation- हॉस्पिटल में लेब टेक्निसियन नहीं बिना जाँच के हो रहा है डिलेवरी
हॉस्पिटल में लेब टेक्निसियन नहीं बिना जाँच के हो रहा है डिलेवरी
एक सफ्ताह में मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन-अश्वनी यदु
प्रदीप रजक कुंडा
पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दामापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेब टेक्निसीयन के तबादले के बाद से आज तक पद रिक्त पड़ा हुवा है प्रति दिन मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है हद तो तब हो जाती है ज़ब डिलेवरी के लिये आई महिलाओं का बिना खून जाँच के ही डिलेवरी करवाई जा रही है स्टाप की कमी से सूरू से जूझ रही हॉस्पिटल में बिना सोचे समझे स्टॉप की ट्रांसफर कर दी जाती है और कमी से जूझ रही हॉस्पिटल बंद के कगार पर आ जाती है पंडरिया जनपद पंचायत सभापति एवं युवा जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के युवा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया की शुरू से ही दामापुर बाजार छेत्र को अनदेखा किया गया है चाहे पढ़ाई के छेत्र में हो स्वास्थ्य के छेत्र में हो या सड़क के छेत्र में हर छेत्र में दामापुर का अनदेखा ही किया गया है आज भी 40-50 गांव के लोग दामापुर से जुड़े हुवे हैं इलाज हेतु सबसे पहले दामापुर हॉस्पिटल मरीजों को लाया जाता है मगर यंहा भी सुविधा के नाम पर एक दम तोड़ता बिल्डिंग है बांकी कुछ नहीं हद तो तब हो जाती है ज़ब डिलेवरी हेतु आई महिलाओ का बिना खून जाँच किये डिलेवरी की जाती है आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर एक सफ्ताह के अंदर मांगे नहीं मानी गई तो घेराव एवं आंदोलन कर विरोध करेंगे मगर किसी भी हाल में छेत्र वाशियो संग अन्याय नहीं होने देंगे