छत्तीसगढ़

रोवर रेंजर ने हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत पौधरोपण किया

आज दिनांक 27 जुलाई 2020 सावन माह के चौथा सोमवार को भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा (सीनियर स्काउट गाइड टीम) के रोवर्स रेंजर्स ने हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत ग्राम सिंगारपुर (जंगल) के शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला परिसर में फलदार,छायादार,शोभायमान एवं औषधी के 55 पौधे रोपे गए।

 

जिसमें आम,जामुन,आंवला,सीताफल,बेल,गुलमोहर,नीम,रातरानी, चम्पाअशोक,नींबू,अमरूद इत्यादि मातृ फलवृक्ष पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी से बचते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। रोवर लीडर ने कहा कि पर्यावरण से प्रत्यक्ष रुप से हर प्राणी घिरा हुआ है। इसलिए हम सबका कर्तव्य है पेड़-पौधे लगाना व उनका संरक्षण कर राष्ट्र को प्रदूषण मुक्त करना। सहायक रोवर लीडर प्रियप्रकाश साहू ने कोरोना से बचाव हेतु उपाय व सतर्कता की जानकारी दी। पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिंगारपुर के सरपंच श्री मनीराम छेदावी,उपसरपंच श्री हुमलाल पटेल,लालाराम साहू, दोहाराम साहू,दिलीप साहू, रोवर रेंजर में मलेश्वर,केशव,टिकेंद्र,गुला,भागराम,मिथलेश,विजय,गीतांजलि,चंचल,सोनाली,पुष्पांज ली,ममता,सरस्वती,चेतना,राहुल,हुसैन,करन ने भी पौधे रोपे और उनकी सुरक्षा का इंतजाम कर संकल्प भी लिए।
सेवी संस्था युवा शक्ति संगठन ग्राम सिंगारपुर के सदस्यों ने रोवर्स रेंजर की तैयारी में साथ देते हुए पौधे रोपे और सुरक्षा का संकल्प लिया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगारपुर जंगल के शिक्षक ईशाक मोहम्मद खान,सेवक साहू ने वर्ष रेंजर्स की अगुवानी करते हुए उनके कार्य की सराहना की और वृक्षों के सुरक्षा का प्रण लिया।

Related Articles

Back to top button