खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ईदुलअजहा और रक्षाबंधन के लिए पांच दिन लॉक डाउन स्थगित रखने की जा रही मांग

भिलाई। जमाँअत उलेमा हिंद छत्तीसगढ़ ने राज्य सरकार से ईद उल अजहा और रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर 29 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉक डाउन स्थगित रखने की मांग की है।

जमीअत के अध्यक्ष मुहम्मद फिरोज खान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक अगस्त को ईद-उल-अजहा और 3 अगस्त को रक्षा बंधन त्यौहार के तारतम्य में कोविड-19 महामारी बचाव अभियान के अंतर्गत किए जा रहे लॉक डाउन को 29 जुलाई से 4 अगस्त तक स्थगित किए जाने के निर्देश समस्त जिला कलेक्टरों हेतु जारी किए जाए। विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे लॉक डाउन को 29 जुलाई से 4 अगस्त तक स्थगित रखा जाए जिससे आमजन मास्क लगाकर एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी-अपनी त्यौहारी प्रार्थनाएं धार्मिक स्थलों पर कर सकें। इस पत्र की प्रतिलिपि गृहमंत्री मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक  और छत्तीसगढ़ के समस्त कलेक्टरों को भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button