निर्धारित समय के बाद दूध व सामान बेचना शांति स्वीट्स को पड़ा मंहगा
एसडीएम और स्वास्थ अधिकारी ने लगाया तीन हजार का जुर्माना
दुर्ग। प्रात: 9 बजे के बाद इंदिरा मार्केट स्थित शांति स्वीटृस को दुकान खोलकर दूध और अन्य सामान बेचना आज मंहगा पड़ गया। एसडीएम और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं दुकान खुला देख लिया और वहां दबिश दे देकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन मानते हुए एसडीएम और स्वास्थ्य अधिकारी ने तीन हजार रूपये शांति स्वीट्स के संचालक पर जुर्माना लगाया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार दुर्ग शहर में 23 जुलाई से लॉकडाउन जारी है इस दौरान सब्जी फल वालों को 12 बजे तक और दूध दही विक्रय करने वालों को केवल सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक ही अपनी दुकान संचालित करना है । इंदिरा मार्केट प्रेस कांप्लेक्स के सामने स्थित शांति स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में दूध दही के साथ मिठाई आदि सामान का विक्रय दोपहर 12:00 बजे के बाद भी किया जा रहा था । आयुक्त के निर्देश पर एसडीएम खेमलाल वर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्वास्थ्य अधिकारी रेस्टोरेंट पहुंचे और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही कर 3000 रुपए जुर्माना काटे । उन्हें हिदायत दिया गया की गलती की पुनरावृति होने पर दुकान में सीलबंद की कारवाही की जाएगी। इस दौरान इंदिरा मार्केट क्षेत्र में बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले 17 नागरिकों को जुर्माना कर 1050 रुपए जुर्माना वसूल किया गया । निगम आयुक्त बर्मन ने समस्त आम नागरिकों तथा बाजार क्षेत्र के दुकानदारों से अपील कर कहा कि वे लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का पालन अवश्य करें सैनिटाइजर का उपयोग करें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा बार-बार अपील की जा रही है।