साप्ताहिक मिलन E बैठक अभ्यास वर्ग जिला बेमेतरा 36 गढ़
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेमेतरा की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्य्म से हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा हुई व 5 अगस्त को पूरे नगर पर द्वीप प्रज्वलित करने की और 14 अगस्त अखण्ड भारत संकल्प पर प्रत्येक प्रखंडो में भारत माता की भव्य महाआरती की जाएगी तो वही जिला मंत्री श्री नरेश देवांगन व जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम योजनाओं पर चर्चा करते हुए रक्षा बंधन विशेष रूप से स्वदेशी बनाने की बात कही व किसी भी प्रकार से नियमो का उलंघन नही करने को सूचना देते हुए कहा कि हर कार्यक्रम करेंगे हम पूर्ण रूप से नियमो का सम्मान करते हुए सोश्यल डिस्टेंस का पालन व मास्क की उपयोग कर कार्यक्रम करने की बात करते हुए जिला मंत्री कार्यकर्ताओ को सम्बंधित किये जिसमे मुख्य रूप से जिला मंत्री जिला सह संयोजक, युवा कार्यकर्ता, शनि देवांगन के साथ पूरी खंड प्रखंड पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651