लगातार प्रशासनिक फेरबदल भूपेश सरकार की अस्थिरता की बनी प्रतिक : जोगी कांग्रेस

दुर्ग ग्रामीण / छत्तीसगढ़ मे सत्तापरिवर्तन के साथ ही पुर्ण बहूमत के साथ सत्ता मे आये भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे प्रशासनिक अधिकारियो के फेरबदल को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के नेता धर्मेंद्र बंजारे ने अनुचित बताते हुवे कहा कि भूपेश बघेल जब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रूप मे पद ग्रहण किया है, पद ग्रहण के बाद उनके 18 माह के कार्यकाल मे ही कई प्रशासनिक अधिकारीयो का फेरबदल हो चूका है, जो भूपेश सरकार की अस्थिरता की प्रतिक बनता दिखाई दे रहा है यहा तक की इन 18 महीने के इस छोटे से कार्यकाल मे स्वय उनके गृह जिले दुर्ग मे दो बार कलेक्टर व तीन बार तो पुलिश अधीक्षक भी बदले जा चुके है इसके अलावा अन्य प्रशासनिक पदो पर फेरबदल जारी है, इन सभी फेरबदल के चलते आमजनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वही अधिकारियो के दफतर के चक्कर काटना जैसे विभिन्न प्रकार के समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जो की आमजनता के लिये उचित नही है । वही धर्मेंद्र बंजारे ने आगे कहा कि इस कोरोना काल जैसे समय मे भी लगातार किये जा रहे प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की अस्थिरता को दर्शाती है ।