छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने वालों से दुर्ग निगम ने वसूला साढे चार हजार का जुर्माना

दुर्ग! कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियमों का आम नागरिक पालन नहीं कर रहे हैं। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा नियुक्त दलों ने आज निगम सीमा क्षेत्र के इंदिरा मार्केट, नया सब्जी गंजमंडी, महाराजा चैक, चंडी चैक, कातुलबोर्ड वार्ड एवं आदि जगहों पर 60 लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने और बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को पकड़-पकड़कर हिदायत दियें और उनसे 50 रु0 से 200 रु0 तक जुर्माना लगाये। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, बाजार प्रभारी थानसिंह यादव, दरोगा राजू सिंह, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट, तथा कपिल गोईर, संतोष सामसुखा, राकेश रक्सेल व अन्य लोगों की टीम ने जुर्माने की कार्यवाही की। इसके अलावा नियुक्त दल दो वाहनों में पैट्रोलिंग कर बेवजह घर के बाहर घूमने और सड़कों पर घूमने वालों को चेतावनी देकर लॉकडाउन का पालन करने निर्देश दिये।

नगर पालिक निगम दुर्ग का दल आज इंदिरा मार्केट, नया सब्जी गंजमंडी, महाराजा चैक, और चण्डीचैक में बिना मास्क लगाकर आने-जाने वालों से शहर आने का कारण पूछकर उन्हें मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना किये । दल के सदस्यों ने बताया चण्डीचैक ममें अंकुश सिंह राजपूत, चन्दूलाल सोनी, कमलेश यादव, राकेश सोनी, दिनेश पटेल, ओमप्रकाश देवांगन, महेश ठाकुर, विकास सोनटके, नजीम चैहान, अनंतराम देवांगन, शेख जमन, अब्दुल हफीज, घनश्याम सोनी, भीखम साहू सहित 37 लोगों को बिना मास्क के लिए रोका गया और जुर्माना लगाये। महाराजा चैक में तुलसी सिन्हा, रामनाथ, इंदुबाई, आई एम वाय, मीन्टू चंद्राकर, हिमांशु साखे, अमरनाथ को रोका गया । नया गंजमण्डी में एस.एच, असरफ, सुनिल कुमार, मुखबीर, प्रमोद, शेख जावेद, गजेन्द्र पटेल, मो0 इलियास और रवि को बिना मास्क के लिए जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार कातुलबोर्ड में हरि दुबे, सौरभ सिंग, बंटी बघेल, एवन कुमार, दीपक सिंग, श्रीमती कल्पना बास को चैक में रोककर बिना मास्क के लिए जुर्माना लगाया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण का केस निरंतर बढ़ रहा है इसके देखते हुये एहतियात बरतना आवश्यक हैं । आप सभी से अपील है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क और सेनिटाईजर अवश्य लगायें।

Related Articles

Back to top button