निगम आयुक्त ने सेंटर का किया औचक निरीक्षण
रूआबांधा के महिला स्वसहायता समूह ने गोसेवको से खरीदा 1 लाख से अधिक का गोबर
भिलाई। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना से रिसाली निगम क्षेत्र के भी गोसेवको का फायदा हो रहा है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश में शुरू किए रूआबांधा सेंटर में पिछले पांच दिनों में 48 गो सेवकों ने पंजीयन कराया है। वहीं सेंटर में 52017 किलोग्राम गोबर की खरीदी की जा चुकी हैं। सेंटर में गोधन मालिकों की आवाजाही को देखते हुए रिसाली निगम के आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निरीक्षण भी किया।
उल्लेखनीय है कि देश की अभिनव और प्रदेश की इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली के दिन रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड 63 स्थित एस. एल. आर. एम. सेंटर में शुरू किया गया। जहां पर गोधन मालिकों से गोबर खरीदने और पंजीयन की जिम्मेदारी कुमकुम महिला स्व सहायता समूह को दी गई। गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि शनिवार की स्थिति में स्वसहायता के माध्यम से कुल 52017 किलो गोबर खरीदा जा चुका है। वहीं अब तक गोबर की बिक्री करने 48 लोगों ने पंजीयन कराया है।
दिए दिशा निर्देश –
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए तैयार स्थल का निरीक्षण करने रिसाली निगम आयुक्त सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू पहुंचे थे। निगम आयुक्त ने स्वसहायता समूह से पंजीयन व अन्य विषयों पर चर्चाकर उचित दिशा निर्देश दिए।
भुगतान 5 अगस्त से-
राज्य शासन इस योजना के तहत हितग्राहियों को 5 अगस्त 2020 से 2रू. प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेगी। निगम के नोडल अधिकारी ने बताया कि भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। हितग्राहियों के खाते में पैसा सीधा पहुंचेगा।