सीईओ ट्रॉफी फ़ौर यंग मैनेजर्स का पहली बार हो रहा है आगाज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सृजनशीलता और रचनाधर्मिता को बढ़ावा देने के लिए नित-नये प्रयास किए हैं। इन्हीं प्रयासों के मध्य संयंत्र में पहली बार सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के आयोजन की परिकल्पना की गई है। जिससे युवा प्रबंधक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। कोविड काल में भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने सृजनशीलता की संस्कृति को सम्पोषित करने हेतु अपने प्रयासों को जारी रखा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपने युवा कार्यपालकों को अपनी इनोवेटिव स्किल दिखाने के लिए सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का पहली बार आयोजन करने जा रही है। इस हेतु बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग ने परिपत्र जारी कर दिया है। इन्टीग्रेटेड स्टील प्लांट्स में इनोवेशन व क्रिएटिविटि के संस्कृति के विकास हेतु सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत् युवा प्रबंधक जिनकी आयु 01 अपै्रल, 2020 को 45 वर्ष से अधिक न हो, वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। संयंत्र स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में, मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग पर कोरोना का प्रभाव-एक ग्रहण है या चमकता हुआ अवसर थीम पर मौलिक रिसर्च पेपर मंगाए गए हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में न्यूनतम 2 सदस्य और अधिकतम 3 सदस्य हो सकते हैं। चयन समिति द्वारा सर्वोच्च 3 टीमों का चयन उनके पेपर प्रेजेंटेशन व केस-स्टडी के समग्र मूल्यांकन से किया जायेगा। इस रिसर्च पेपर की शब्द सीमा 5000 शब्द रखा गया है। सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में टीम के प्रत्येक सदस्य को 15000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र एवं विजेता का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में टीम के प्रत्येक सदस्य को 10000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र एवं उप-विजेता का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। वहीं तृतीय पुरस्कार प्राप्त टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि अपने विभाग से एक या दो टीमों को इस हेतु नामित करें। नामित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2020 रखी गई है। इसके तहत नामित टीमें उक्त थीम पर 30 सितम्बर, 2020 के पूर्व अपना पेपर जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 3 सर्वोच्च टीमों के चयन हेतु 15 अक्टूबर से पूर्व प्रस्तुतीकरण कर लिया जायेगा। इसका विस्तृत विवरण बीएसपी के इन्ट्रॉनेट होमपेज पर उपलब्ध है।