खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वार्ड क्रमांक 12 के विधयुत पोल से दुर्घटना होने की प्रबल संभावना

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट ।
वार्ड क्रमांक 12 के विधयुत पोल से दुर्घटना होने की प्रबल संभावना
अहिवारा / नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र के वार्ड 12 मे स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास नहर पुल के पास लगे लाइट टूटकर बिजली तार के सहारे लटकी हुई है, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इसकी सुध लेने की भी फुर्सत नहीं है, जिससे संभवतः बिजली के तार से खंभे मे विधयुत तरंग का प्रवाह हो सकता है, जो कभी भी गंभीर दुर्घटना को न्योता दे सकता है ।