कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम के
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200725-WA0029.jpg)
राजा ध्रुव- जगदलपुर- कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 23 जुलाई से 30 जुलाई तक नगरीय निकाय क्षेत्र में लॉक डाउन करने का आदेश दिया है.शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट के साथ साथ आस पास के इलाके प्रतापगंज और गोल बाजार क्षेत्र को कंटेन्मेंट और बफर जोन घोषित करते हुए 15 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है.
ऐसे में प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए सब्जी बाजार के लिए लालबाग मैदान में वैकल्पिक व्यवस्था की है संजय मार्केट से 3 दिनों पहले संजय मार्केट निवासी एक युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने उक्त मरीज के निवास के आसपास के इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था.लेकिन इस जगह से ठीक कुछ ही दूरी पर शहर के सबसे बड़े और भीड़भाड़ वाले संजय मार्केट को भी प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से बंद कर दिया है.बाजार में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए प्रशासन द्वारा लालबाग में वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है. प्रशासन ने इसके अलावा गीदम रोड व धरमपुरा रोड में भी इसी तरह की व्यवस्था सब्जी विक्रेताओं के लिये की है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना ना पड़े.प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिनों बाद संजय मार्केट नियमित रूप से प्रराम्भ कर दिया जाएगा.