लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर,
लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर,
कलेक्टर और एसपी ने अनावश्यक घूमने वालों को लगाई फटकार,
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश,
अकलतरा, बलौदा में किया पैदल भ्रमण,
रिपोर्ट कान्हा तिवारी–
जांजगीर-चांपा 25 जुलाई 2020/
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आज नगर पालिका अकलतरा और नगर पंचायत बलौदा का पैदल सघन निरीक्षण कर लाकडाउन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदानी अमलों के साथ सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों से पूछताछ की। उन्होंने अनावश्यक घर से निकलने वालों को फटकार लगाते हुए उठक-बैठक करवाने के भी निर्देश दिए। बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने बिना छुट प्राप्त संचालित हो रही दुकानोें को सील करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने
नगर पालिका अकलतरा में अग्रसेन चैक से रेलवे स्टेशन तक पैदल भ्रमण कर रोड में घूम रहे लोगों से पूछताछ की। कलेक्टर ने कहा कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 30 जुलाई तक नगरीय निकायों में लॉक डाउन लागू कियाया गया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक जरूरी ना हो, घर पर ही रहे। कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा नगरीय निकयो में सब्जी, दूध, दवाई सहित अन्य अति आवश्यक सेवाओ कों निर्धारित अवधि में संचालित करने की अनुमति गई है। भीड़ को कम करनें के लिए अलग-अलग स्थानों पर सब्जी दुकान संचालित करने की अनुमति दी गई है। लाॅकडाउन से छुट की अवधि में वाहनों मे अनावश्यक घूम रहें लोंगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए वाहन जब्ती की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस, राजस्व विभाग के साथ अन्य विभागों के लोगों की भी ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी,कर्मचारी परिचय पत्र गले में पहनें।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने अनावश्यक घूमने वाले को फटकार लगाई और उन्हे सड़क पर ही मुर्गा बनवाया और उठक-बैठक करवाने की सजा दी। गैर अनुमति प्राप्त संचालित दुकानों को सील करनें एवं जुर्माना वसूलने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार वाहनो में अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की तरह के तहत कार्रवाई करने कहा। निरीक्षण के दौरान राजस्व व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।