छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्डो में चला निगम का सामुहिक सफाई अभियान

नालियों से निकाला गया मलमा, नया बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय की हुई धुलाई

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त वार्डो में निगम स्वास्थ्य विभाग के सभी जोन द्वारा अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में सामूहिक विशेष सफाई अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। अभियान में सफाई कामगार अपने नियमित काम के अलावा वार्डो में चिन्हित एवं समस्या शिकायत का निराकरण इस विशेष सामुहिक सफाई अभियान के माध्यम से कर रहे हैं। इस कड़ी में आज सभी वार्डो के कर्मचारियों द्वारा निर्धारित एक वार्ड में सडक़, गलियों की सफाई कर कचरा उठायें वहीं जाम नालियों से मलमा कचरा बाहर निकाला गया। सामुहिक सफाई के दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंह, सुरेश भारती के नेतृत्व में कार्य को पूरा किया गया।

आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारु करने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वच्छता निरीक्षकों के नेत्त्व में प्रतिदिन चिन्हित किसी भी वार्ड में विशेष सामुहिक सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। इस कड़ी में वार्ड 29 अस्पताल वार्ड के अंतर्गत स्थित नया बस स्टैण्ड में हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है जहॉ यात्रियों के विश्राम के लिए बने प्रतिक्षालय प्लेटफार्म की सफाई कर उसकी धुलाई का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button