ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच/सचिव व रोजगार सहायक सचिव पर लगे भ्रष्टाचार की जांच पर युवा नेता

ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच/सचिव व रोजगार सहायक सचिव पर लगे भ्रष्टाचार की जांच पर युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने दिये पुख्ता सबूत फिर भी बड़ी विंडम्ना कहे की जांचकर्ता दल अधिकारी के जांच पर परप्रश्नचिन्ह लगाना लाजमी है की जीन पर आरोप लगे है फर्जी हाजरी व अवैध रेत उत्खनन करने वाले मजदूरों के ही सिर्फ ब्यान लिये है जिसे युवा नेता ने कहा की अधिकतर ब्यान झुट बोले गये आरोपी मजदूर ही स्वयं कैसे कहेगे की हम काम नही किये हमरा मस्टररोल फर्जी है उन्हे साबित करने के लिये जो मजदूर रियल मे काम किये है वही बता पायेगें की आरोप लगे मजदूर फर्जी है
की नही अचम्भा तो तब हुआ जब कोरना संकटकाल मे क्वारेटाइन सेंटर पर रहते हुए भी उन मजदूरों का नाम मस्टररोल मे पाये गये जब पुख्ता सबूत के साथ जानकारी दी गयी तब उन्के द्वारा दिये गये ब्यान संदिग्ध लगा की उन्के जगह पर उन्के परिवार वाले कार्य किये है संयोग ही कहा जाये की सभी क्वारेटाइन सेंटर पर रहने वाले मजदूरों के परिवार के सदस्य उन्के स्थान पर कार्य किये है युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने अपने ब्यान मे कहा की उच्च स्तर के अधिकारीयों के समक्ष लिखित ब्यान देंगे जो अन्य मजदूर कार्य किये है वही बता पायेगें समझ से परे है जीन पर आरोप लगे उन्ही से ब्यान लेकर जांच अधिकारी गये है जिन पर निष्पक्ष जांच संदेह के घेरे में है ।