छत्तीसगढ़

विधायक चंदन कश्यप ने 75.23 लाख के स्कूल भवन का किया भूमिपूजन, दिया पानी टैंकर

कोंडागांव/नारायणपुर। विधायक और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष माननीय चंदन कश्यप  ने कोण्डागांव जिला अंतर्गत ग्राम नवागांव में बनने वाले नवीन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन (हाई स्कूल) का भूमिपूजन किया। जिसकी लागत 75.23 लाख रुपये है।

विधायक ने कहा कि हाई स्कूल भवन के निर्माण हो जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम नवागांव में बालक छात्रावास खोलने की मांग की गई, जिस पर विधायक चंदन कश्यप ने शीघ्र-अतिशीघ्र वहाँ बालक छात्रावास खोलवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचने हेतु हमेशा फेस मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील की।

इसके पश्चात ग्राम मर्दापाल में विधायक निधि से ग्राम पंचायत कुरुषनार हेतु पानी टैंकर का वितरण किया गया । पानी टैंकर के मिलने से ग्राम पंचायत कुरुषनार अंतर्गत होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में  पानी की समस्या अब नहीं होगी।

http://sabkasandesh.com/archives/68273

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जिला सदस्य श्रीमती रेशमा दीवान, जनपद सदस्य श्रीमती पीलाबती पोयाम, श्रीमती प्रमिला बघेल, जगतराम कोर्राम, युवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, मर्दापाल ब्लाक अध्यक्ष रामबृज ठाकुर, वरुण सेठिया, सुखराम पोयाम, गजेंद्र पोयाम, रतिराम नाग, अनूप मंडावी, गंधरु यादव, रोमनाथ, दया, धीरज आदि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत नवागांव मर्दापाल  एवं कुरुषनार के सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/68378

http://sabkasandesh.com/archives/68365

http://sabkasandesh.com/archives/68369

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button