Kondagaon Police: तालाबंदी का फायदा उठा आदेश्वर स्कूल से 4 लाख का कंप्यूटर चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
कोंडागांव। दिनांक 24.05.2020 को प्रार्थिया श्रीमति सोनाली पाण्डेय पति परितोष पाण्डेय थाना में आकर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि दिनांक 19 से 23.05.2020 के दरम्यान इनके आदेश्वर पब्लिक स्कुल चिखलपुटी कोण्डागांव के कम्प्युटर लैब में रखे 14 नग कम्प्युटरों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। जांच में लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही रही थी।
http://sabkasandesh.com/archives/68273
पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, अनन्त कुमार साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के पर्यवेक्षण में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 24.07.2020 को 05 अपचारी बालकों को कोंडागांव पुलिस के द्वारा उनके घर से निरूद्ध किया किया। नाबालिक अपचारी बालकों (विधि के विरूद्ध संघर्षरत्) के पास से 14 नग कम्प्यूटरों, कीमत 04 लाख रूपये, बरामद कर अपचारी बालकों (विधि के विरूद्ध संघर्षरत्) को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी, उप निरीक्षक नरेंद्र साहू, रविन्द्र पांडेय, आनंद सोनी, कैलाश केशरवानी, सउनि सुदर्शन मजूमदार, दिनेश पटेल, प्र.आर. हेमु साहू, आरक्षक घासी नेताम, बुधेश्वर नेताम, कृष्णा मरकाम, रमेश मरकाम एवं योगेश का विशेष योगदान रहा है।
http://sabkasandesh.com/archives/68369
http://sabkasandesh.com/archives/68378
http://sabkasandesh.com/archives/68383
http://sabkasandesh.com/archives/68372