छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई चरौदा क्षेत्र में दोपहर बाद पसरा सन्नाता

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत लॉकडाउन के दूसरे दिन भिलाई-चरौदा के व्यस्ततम मार्केट में दोपहर के बाद सन्नाटा छाया रहा। व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिक भी लॉकडाउन का पालन पूरे ईमानदारी से करते दिखाई दे रहे हैं। निगम द्वारा कुल चार टीम बनाये गये हैं , जो निकाय क्षेत्रांतर्गत पूरे 40 वार्डों को चार जोन में बांटकर आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं लॉकडाउन का पालन कराने अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक-30 उरला में सुबह-सुबह साप्ताहिकी सब्जी बाजार लगाने की जुगत में थे, जिसे निगम के टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर सभी को बाजार नहीं लगाने की समझाईस दी गई है। निगम आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर द्वारा चारो टीम को लॉकडाउन का पालन कराये जाने  का सख्त आदेश दिया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ निगम के सहायक अभियंता विमल शर्मा, डी.के.पाण्डेय, प्रशांत शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, सहायक लेखा अधिकारी राजकुमार देवांगन, विक्टर वर्मा सहित टीम के सभी सहायक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button