छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के कार्मिकों ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में जीते पदक

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों मेें कार्यरत् कार्मिकों ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के विभिन्न दौड़ में पदक जीतकर भिलाई बिरादरी को गौरवान्वित किया है। पदक जीतने वालों में संयंत्र के नंदिनी खदान विद्युत अनुभाग में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर कार्यरत् प्रवीण कुमार चाफले ने 45 से अधिक आयु वर्ग के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। श्री चाफले ने पूर्व में वर्ष 2015 में राष्ट्रीय खेल में रजत पदक और वर्ष 2016 के राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक भी जीता है।

????????????????????????????????????

इसी प्रकार संयंत्र के कोक ओवन एवं सीसीडी में वरिष्ठ ऑपरेटर के पद पर कार्यरत्  देवधर राम ठाकुर ने 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हाई जम्प में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। श्री ठाकुर वर्ष 2015 से 2018 तक कांस्य पदक विजेता रहे हैं। पदक जीतने की कड़ी में संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में कार्यरत् ज्ञान सिंह ने 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में रजत पदक एवं 4 ग् 100 मीटर रिले में रजत पदक हासिल किया है। इसके पूर्व 2006 एवं 2015 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के विभिन्न दौड़ में देश के कुल 22 राज्यों के 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। विदित हो कि एनआईएस कोच ताजुद्दीन बीएसपी के इन तीनों पदक विजेता खिलाडिय़ों के कोच थे। इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर भिलाई बिरादरी एवं खेल जगत से जुड़े सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Related Articles

Back to top button