छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोविड-19 के बचाव को लेकर निगम ने गठित की टीम,

वार्डवार अभियान चलाकर देंगे समझाइश, लॉक डाउन का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

भिलाई। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्त को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने टीम में राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की वार्डवार जिम्मेदारी तय करने कहा है। आयुक्त के निर्देश के मुताबिक जोन-2 की आयुक्त पूजा-पिल्ले ने अधिकारी/कर्मचारियों की तीन टीम बनाई है। सहायक राजस्व अधिकारी और उप अभियंता को टीम का प्रभारी बनाया है। सभी टीम प्रभारी को प्रतिदिन सुबह अपने कार्य स्थल पर लेखाशाखा से रसीद बुक लेकर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। वार्डवार अभियान चलाकर मार्निंग वॉक पर निकलने वाले, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की कंडिकावार जानकारी बनाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button