छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के एचआरडीसी में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के कम्प्यूटर लैब में 22-23 एवं 24-25 जुलाई को सैप पीएम (प्रिवेंटिव मेंटेनेंस) मॉड्यूल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी बीबीएम, मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल  अजय बेदी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विदित हो कि इन-हाउस फैकल्टी के साथ आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वायर रॉड मिल के 14 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीबीएम के मास्टर तकनीशियन श्री मुन्ना लाल यादव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) संजय कुमार तिवारी ने फैकल्टी के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। एचआरडीसी के कम्प्यूटर लैब में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए इन दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में क्रमश: 6 और 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एचआरडीसी के कम्प्यूटर लैब में सामान्यत: 24 प्रतिभागियों को बैठाया जा सकता है।

भिलाई का मानव संसाधन विभाग केवल आवश्यकता आधारित-प्रशिक्षण केन्द्र है, जहाँ कोविड-19 के मद्देनजर क्लासरूम प्रशिक्षण को रोके जाने के कारण विशिष्ट कार्यशालाओं का ही आयोजन किया जा रहा है। एचआरडीसी में पिछले दो महीनों में, कॉस्ट कंट्रोल, सेफ्टी, बीआरएम ऑपरेशन्स के लिए एक परफॉरमेंस इम्पू्रवमेंट वर्कशॉप और कैपिटल रिपेयर के दौरान यूआरएम ऑपरेशन्स कर्मियों के लिए चार एक दिवसीय कार्यक्रम, सक्षम कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा, एचआरडीसी में आवश्यक प्रशिक्षण में 5 से 6 तक के लघु समूहों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बियरिंग फिटिंग, इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स, फाल्ट फाइंडिंग (इलेक्ट्रिकल), मटेरियल हैंडलिंग, थाइरिस्टर्स, इलेक्ट्रो-हाइड्रॉलिक्स, लेथ और वल्केनाइजेशन जैसे विशेष कौशल कार्यशालाएँ शामिल हैं, इन कार्यशालाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button